देवरिया में बड़ा हादसा : गोरखपुर ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़ नीचे गिरा ट्रक, चालक और खलासी…

Deoria News : देवरिया में बुधवार की देर रात एक ट्रक ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना देवरिया-गोरखपुर ओवरब्रिज की है।

जानकारी के मुताबिक, जनपद के कतरारी गांव के रहने वाले दीनदयाल यादव का ट्रक बिहार से बालू लेकर रात को देवरिया आया। चालक ने ट्रक को रुद्रपुर मोड़ स्थित धर्मकांटा पर खड़ा किया था। देर रात इसके चालक अमित व खलासी मुकेश कुमार ट्रक लेकर पुरवा चौराहा जा रहे थे।

अभी वे गोरखपुर रोड ओवरब्रिज पर चिरैया रेलवे ढाला के समीप पहुंचे कि ट्रक अनियंत्रित हो गया, और पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गया। ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक और खलासी ने समझदारी दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में ब्रिज का रेलिंग टूट गया, जबकि ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं