सीएम सिटी गोरखपुर में 14 साल की किशोरी से दरिंदगी : 3 युवकों ने बंधक बनाकर तीन दिन तक किया रेप

Gorakhpur News: गोरखपुर में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग को बंदी बनाकर 3 दिनों तक उसके साथ तीन युवकों ने उसका शारीरिक शोषण किया। नाबालिग चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन इन युवकों को कोई फर्क नहीं पड़ा। एक-एक करके तीनों ने मासूम का रेप किया। इस घिनौनी घटना को लगातार 3 दिनों तक अंजाम दिया जाता रहा। रेप करने के बाद युवक उसे घर में बंद कर बाहर चले जाते और मासूम की आवाज बाहर तक नहीं पहुंच पाती।

घरवालों के डांटने पर घर छोड़ पहुंची गोरखपुर

बिहार के बक्सर की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह अपने भाई और भाभी के साथ रहती है। भाभी से किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई, जिस पर किशोरी नाराज होकर घर से निकल गई और ट्रेन पकड़कर गोरखपुर पहुंच गई। यहां गेट नंबर 2 पर नाबालिक खड़ी थी, तभी एक ऑटो चालक उसके पास पहुंचा और उसे रहने खाने के लिए जगह देने की बात कह कर उसे अपने ऑटो में बैठा लिया। फिर गोरखनाथ क्षेत्र के मिर्जापुर पचपेड़वा में अपने दोस्त के किराए के कमरे पर ले आया।

3 दिनों तक किशोरी का करते रहे शारीरिक शोषण

किशोरी को किराए के कमरे पर लाने के बाद ऑटो ड्राइवर ने अपने तीसरे साथी को फोन किया और उसे भी वहां बुला लिया। फिर तीनों एक-एक कर नाबालिक का रेप करते रहे।-नाबालिक के चीखने-चिल्लाने पर उसे डांट के चुप करा देते। इस तरह 3 दिनों तक इन तीनों युवको मासूम का शारीरिक शोषण करते, फिर उसको कमरे में बंद कर चले जाते।

कमरे से बाहर आकर किशोरी ने बताई आपबीती

वहीं गुरुवार की रात किशोरी कमरे से बाहर निकल कर पड़ोस में रहने वाले युवक को आपबीती बताई तो युवक ने डायल 112 पर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक चौरीचौरा निवासी राजू हुसैन, स्टेशन पर पान बेचने वाले बिहार के बेतिया का रहने वाला कृष्णा शाह और उसके साथी मऊ जिले के मधुबन के रहने वाला संतोष राजभर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पीड़ित को बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। जेल भेजे गए आरोपियों पर पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान