कांग्रेस की कार्यसमिति में होगा बड़ा फेरबदल : जल्द हो सकता है ऐलान

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी में बड़ा फ़ेरबदल होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की घोषणा जल्द होगी। इसको लेकर पार्टी ने सभी तैयारियां कर ली हैं। यूपी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई राज्यों के प्रभारी महासचिव भी बदले जा सकते हैं। बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अभी तक सीडब्ल्यूसी का गठन नहीं किया।

मन जा रहा है कि इस बार सीडब्ल्यूसी में 35 सदस्यों को शामिल किए जा सकते हैं। इनमें यूपी से भी तीन-चार नेता हो सकते हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी की प्रभारी महासचिव हैं लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद सिर्फ एक बार यहां आई हैं। ऐसे में इन कयासों को काफी बल मिल रहा है कि यहां के प्रभारी महासचिव की उनकी जिम्मेदारी बदल सकती है।

गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले जिस तरह से प्रियंका सक्रिय थी उस हिसाब से अगर देखा जाये तो लोकसभा चुनाव में भी अहम् जिम्मेदारी निभाएंगी। हालाकिं, इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 के चुनाव में वो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगी।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं