जिम्मेदारी : कृषि मंत्री, सांसद और सदर विधायक ने दिव्यांगजनोंं को वितरित की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

-कृषि मंत्री, सदर सांसद एवं सदर विधायक ने दिव्यांजनो में 60 मोटराईज्ड ट्राई साइकिल का किया वितरण
-दिव्यांगजनो को हर संभव सहयोग किये जाने के लिए यह सरकार कटिबद्ध-कृषि मंत्री
-सरकार द्वारा दिव्यांजनो के कल्याण के लिये अनेक योजनायें भी है संचालित-सदर सांसद
-दिव्यांजनो के जीवन में खुशहाली लाने का हम सभी का हर संभव होगा प्रयास-सदर विधायक

Deoria News : एसएसबीएल इंटर कालेज के प्रांगण में बुधवार को 60 मोटराईज्ड ट्राई साइकिल कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi), सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी (Dr Ramapati Ram Tripathi) एवं सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने दिव्यांजनो को प्रदान कर उन्हे माल्यार्पित व रवाना किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री शाही ने कहा कि दिव्यांगजनों को हर संभव सहयोग किये जाने के लिए यह सरकार कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि दिव्यांजनो में भी अपार उर्जा व क्षमता है। अपने अन्दर छिपी कमजोरी को निकाले व अपनी दक्षता क्षमता का प्रदर्शन करते हुए उद्देश्यो को प्राप्त करें। दिव्यांग ने पैरा ओलम्पिक खेल में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कई पदक जीतने का कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

योजनाएं चल रही हैं
सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांजन आत्मनिर्भर बनने की दिशा में इस साधन का उपयोग करें। सरकार द्वारा दिव्यांजनो के कल्याण के लिये अनेक योजनायें भी चलायी है।

प्रयास करेंगे
सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांजनो के जीवन में खुशहाली लाने का हर संभव प्रयास हम सभी करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया।

इन्होंने निभाई भूमिका
इस अवसर पर सीडीओ रवींद्र कुमार, डीसी मनरेगा बीएस राय, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, दिव्यांगजन व उनके परिजन सहित अन्य जुड़े व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं