Deoria News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वेटनरी पालीक्लीनिक का किया शिलान्यास, मवेशियों को मिलेगा अत्याधुनिक इलाज

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

-कृषि मंत्री ने जिला पशु चिकित्सालय में 5.87 करोड की लागत से बनने वाले चिर-प्रतीक्षित माडर्न वेटनरी पालीक्लीनिक निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
-पशुओ की गंभीर बीमारियों के इलाज में अब होगी काफी सुविधा, बच सकेगा बेजुबानो का भी जीवन
-इस वेटनरी पालीक्लीनिक में अत्याधुनिक किस्म के उपकरण, एक्सरे, अल्ट्रासाउन्ड आदि की रहेगी उपलब्धता- कृषि मंत्री

Deoria News : जिला पशु चिकित्सालय में 5.87 करोड की लागत से बनने वाले चिर-प्रतीक्षित माडर्न वेटनरी पालीक्लीनिक निर्माण कार्य का शिलान्यास और शिलालेख का अनावरण कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने बुधवार को किया।

आयोजित शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जहां यह सरकार मानव समाज के बेहतर इलाज व उसकी सुविधाओं के वृद्वि के लिये प्रत्येक जनपद में मेडिकल कालेज स्थापित किये जाने का निर्णय लिया, वहीं पशुओं के बेहतर इलाज के लिए इस पालीक्लीनिक का भी निर्माण किये जाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि पशुओं के जटिल बीमारियों का भी इलाज तकनीकी व सुगम रुप से किया जा सके और उनके जीवन की रक्षा की जा सके

बीमारी का इलाज होगा
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस अस्पताल में अत्याधुनिक किस्म के उपकरण, एक्सरे, अल्ट्रासाउन्ड आदि की उपलब्धता रहेगी। इससे पशुओं बीमारियों की कठिन व जटिल समस्याओं का निदान किये जाने में काफी सुविधा होगी। उन्होने कहा कि पशुधन के बिना समग्र कृषि की संकल्पना नही हो सकती है। इस लिये कृषकों को खेती के साथ साथ पशुपालन को भी अपनाना होगा। उन्होने कहा कि जनपद में इस क्लीनिक की बहुत दिनों से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब यह प्रयास सफल हुआ है, जिसका आज शिलान्यास किया गया। उन्होने इसका निर्माण समयबद्धता गुणवत्ता के साथ किये जाने पर बल दिया।

उपलब्धि हासिल हुई है
सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (Dr Ramapati Ram Tripathi) ने कृषि मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री के सतत व सार्थक प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हुई है, जो हर्ष एवं आत्म गौरव का अवसर है। पशु सुरक्षित व स्वस्थ रहें, इसके लिये यह प्रयास सराहनीय है। उन्होने पशुपालकों को भी प्रेरित किये जाने को कहा।

संभव होगा
सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने कहा कि जनपद में यह एक बडी उपलब्धि है। जटिल बीमारियों का कारिगर इलाज अब हो सकेगा तथा अध्यात्मिक तौर पर भी यह पुण्य से जुडा हुआ कार्य है। बेजुबानो का इलाज कर उन्हे जीवन देने का कार्य अब क्लीनिक द्वारा संभव होगा।

धन्यवाद दिया
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत बुके प्रदान कर किया गया। संचालन पशु चिकित्साधिकारी अशोक तिवारी ने किया। अपर निदेशक जीके सिंह ने अतिथियों का स्वागत सम्बोधन किया। अंत में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ पीएन सिंह ने सभी आगन्तुको एवं अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

ये रहे मौजूद
इस समारोह में सीडीओ रवींद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, जिलाध्यक्ष अन्त्यार्मी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, अनिरुद्ध मिश्र, विजय कुमार दूबे, समय तिवारी, राम आशिष गुप्ता, अम्बिकेश पाण्डेय, राम दास मिश्रा, पवन कुमार गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, श्री निवास मणि त्रिपाठी, प्रभाकर राय, नगर मण्डल अध्यक्ष संजय पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेय, अम्बूज शाही, सुजीत प्रताप सिंह, प्रवीण मल्ल, डा राधेश्याम शुक्ला, प्रवीण निखर, भापजा किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन मिश्रा सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी प्रबुद्ध जन आदि उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी