सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने किया विस्तार : जानें किसे कहां दी जिम्मेदारी

Deoria News : सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की कार्यकर्ता बैठक शुक्रवार को सलेमपुर सिंचाई विभाग डाक बंगला के शिव मन्दिर में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान राजभर ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव अभय नन्दन बरनवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षा पर विशेष बल देते हुऐ कहा कि जहां कहीं भी लोकतंत्र है, शिक्षा उसका मूलमंत्र है। साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अभिनंदन बरनवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया।

इसमें –
-अनिरुद्ध राजभर को जिलाध्यक्ष
-विश्वंभर कुशवाहा को विधानसभा अध्यक्ष रामपुर कारखाना
-रामसेवक कुशवाहा को विधानसभा उपाध्यक्ष
-उग्रसेन राजभार को विधानसभा उपाध्यक्ष
-योगेन्द्र विश्वकर्मा को विधानसभा महासचिव
-श्रीकान्त राजभर को टाउन लार,
-राजू राजभर को विधानसभा युवा मंच अध्यक्ष -सुमरावती देवी को प्रमुख महासचिव
-राबड़ी देवी को ग्राम सभा अध्यक्ष
-जगदीश राजभर को ब्लाक प्रमुख भटनी
-जयप्रकाश राजभर को ब्लाक प्रमुख महासचिव भटनी
-शिवमोहन राजभर को ब्लाक अध्यक्ष भागलपुर मनोनित किया गया।

बैठक का संचालन लालाजी राजभर ने किया। बैठक में प्रमुख रुप से दुर्गा राजभर, छठू राजभर, रामभजु राजभर, नथूनी मास्टर, शंभू राजभर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं