Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने पूर्वदशम छात्रवृत्ति, दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (समूह 1,2,3 व 4 से सम्बन्धित पाठ्यक्रम एवं कक्षा (11-12) योजनान्तर्गत प्रदेश के अन्दर एवं बाह्य प्रदेशों में अध्ययनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी छात्रों के ऑनलाइन आवेदन करने एवं अन्य समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने के क्रम में बड़ी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति वितरण के लिए समय-सारिणी निर्गत की गई है।
समाधान निकाला जाएगा
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उपरोक्त के दृष्टिगत समस्त प्राचार्य, प्रधानाचार्य, नोडल अधिकारी (छात्रवृत्ति) समस्त महाविद्यालय, विद्यालय, तकनीकी संस्थान जारी समय सारिणी में निर्धारित तिथियों के अनुसार प्रक्रिया किये जाने, छात्र/ छात्राओं के आवेदन से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा।
26 जुलाई को होगी बैठक
संस्थाओं को छात्रवृत्ति का डाटा अग्रसारित करने में आ रही सामान्य समस्याओं के निराकरण के लिए 26 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से टाऊन हाल ऑडिटोरियम देवरिया में आयोजित बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।