अमृत महोत्सव : 11 अगस्त को सभी स्कूलों और सरकारी संस्थानों में दिलाई जाएगी यह शपथ, जानें क्या है मकसद

Noida News : भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप नशीली दवाओं के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ (Narcotics Control Bureau Lucknow) द्वारा नशीली दवाओं के सेवन एवं दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से https://www.mygov.in/ वेबसाइट पर ”जीवन के लिए हां और नशीली दवाओं के लिए ना” SAY YES TO LIFE, NO TO DRUGS शीर्षक से ई प्रतिज्ञा https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ अपलोड किया गया है।

शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई (Suhas lY IAS) ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 11 अगस्त 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव का संदेश/ शपथ जनपद के समस्त स्कूल/ विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी, कर्मचारियों, प्रतिष्ठानों में अवश्य रूप से कराई जाए। जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्ध नगर राकेश चौहान ने यह जानकारी दी।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…