समाजवादी पार्टी ने मेयर पद के सभी प्रत्याशी किए घोषित : जानें किसको कहां से मिला टिकट

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने बुधवार को प्रदेश के सभी नगर निगमों के लिए मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

आपको बता दे की समाजवादी पार्टी  ने झांसी से सतीश जतारिया, सहारनपुर से नूर हसन मलिक, फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा, आगरा नगर निगम से जूही प्रकाश जाटव, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, लखनऊ से वंदना मिश्रा, गाजियाबाद से पूनम पत्नी सिकंदर, कानपुर से वंदना वाजपेयी को उम्मीदवार बनाया है।

वही इसी तरह प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, अलीगढ़ से जमीर उल्ला खां, गोरखपुर से काजल निषाद, वाराणसी से ओपी सिंह, अयोध्या से डॉ. आशीष पांडेय बरेली से संजीव सक्सेना, मथुरा-वृंदावन से पं. तुलसी राम शर्मा,मुरादाबाद से सैय्यद रईस उद्दीन को प्रत्याशी बनाया गया है।

बड़ौत और बागपत में समाजवादी पार्टी स्थानीय नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु चुनाव नहीं लड़ेगी और राष्ट्रीय लोकदल का समर्थन करेगी।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं