लार युवा मोर्चा ने लोकनाथ त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि : वंचित वर्ग के नेता को किया याद

Deoria News : देवरिया जिले के लार नगर की समाजसेवी लार युवा मोर्चा (Lar Yuva Morcha) ने शनिवार को मोर्चा के कार्यालय पर गरीबों, दलितों व पिछड़ों के नेता रहे स्वर्गीय लोकनाथ त्रिपाठी की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मोर्चा के संरक्षक डॉ मनीष कुशवाहा व संयोजक पंडित प्रियेश नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मनीष कुशवाहा ने किया। इश मौके पर उन्होंने कहा कि लोकनाथ त्रिपाठी गुरु जी हमेशा गरीबों की आवाज उठाते थे। आज वह हम लोगों के बीच नहीं हैं, इसका बहुत दुःख है।

उपाध्यक्ष सज्जु लारी ने कहा कि स्व लोकनाथ त्रिपाठी व्यक्ति नहीं विचार थे। उनसे हम लोगों को समाज सेवा करने की प्रेरणा मिलीl गुरु जी के बड़े पुत्र एडवोकेट प्रियेश नाथ त्रिपाठी ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त कियाl

इस दौरान फैसल लारी, चन्द्रशेखर कुशवाहा, सचिन शर्मा, ऋतू राजसिंह, अविनाश पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, अमर श्रीवास्तव, रविशंकर तिवारी, लोकेश तिवारी, राजेश कुमार, भीष्म प्रताप चौहान और लार के मूल निवासी सऊदी से आये मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य दानिश लारी (सोशल एक्टिवस्ट) आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं