BIG NEWS : गुड हेल्थ कैप्सूल की बिक्री बंद, जांच में मिला जानलेवा तत्व

Deoria News : क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी देवरिया डॉ दिनेश कुमार चौरसिया ने लाइसेंस अधिकारी / निदेशक आयुर्वेद सेवायें उप्र लखनऊ के निर्गत पत्र के हवाले से अवगत कराया है कि जनपद में यदि किसी भी मेडिकल स्टोर पर गुड हेल्थ कैप्सूल (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री की जा रही है, तो उसे तत्काल प्रभाव से बन्द कर दें। क्योंकि इस कैप्सूल में परीक्षण के उपरान्त स्टेरॉयड की मात्रा पायी गयी है, जो जन स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है। अन्यथा की दशा में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित का होगा।

निर्माता बिस्वास फार्मा की तरफ से कहा गया है कि गुड हेल्थ कैप्सूल पूरे परिवार के समग्र स्वास्थ्य की देखभाल का आयुर्वेदिक उपाय है। यह न केवल भूख को बढ़ाता है, जिससे उपयोगकर्ता को वांछित वजन प्राप्त करने में मदद मिलती है, बल्कि उचित भोजन पाचन के लिए यकृत के कामकाज में भी सुधार होता है। इस कैप्सूल को विशेष ध्यान के साथ बनाया गया है। यह कैप्सूल प्रोटीन संश्लेषण और एथलेटिक प्रदर्शन को बढ़ाता है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी