Deoria News : रोटरी क़्विज में स्थानीय राघव नगर स्थित मैरिज हॉल में आयोजित मेरा माटी मेरा देश को जानें के क्रम में रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल ने क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका उद्धघाटन नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के समन्यवक विकास तिवारी, क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अतुल बरनवाल और अखिलेंद्र शाही ने दीप प्रज्ज्वलित करके की।
उसके बाद कार्यकम के संयोजक और क्विज मास्टर हिमांशु कुमार सिंह ने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े रोचक प्रश्नों को बंद लिफाफे के माध्यम से पूछना शुरू किया तो यह लगातार तीन घंटे तक चलता रहा। प्रतिभागियों में उत्तर देने की होड़ लगी रही और अंतिम दौर के क्रम में क्विज मास्टर ने डिग्री स्तर पर कुल चार नामांकन में से बीआरडी पीजी कॉलेज को 74 अंक पर प्रथम स्थान एवम दितीय स्थान पर दीनानाथ महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं को घोषित किया।
व्यक्तिगत स्तर पर बीआरडीपीजी की निकिता गुप्ता प्रथम और दूसरे स्थान पर महिला डिग्री कॉलेज की दिव्यानी पांडेय रहीं। वहीं इण्टर कालेज स्तर पर कुल 16 कालेज में से नवजीवन स्कूल प्रथम, सनबीम स्कूल दूसरे और आरबीटी स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। व्यक्तिगत स्तर पर नवजीवन की अंशिका बर्नवाल, सनबीम स्कूल से सुंदरम कानू और केंद्रीय विद्यालय से राधा श्री क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता रहे।
इस कार्यक्रम में कुल 23 विद्यालयों महिला डिग्री कॉलेज, बीआरडी पीजी डिग्री कॉलेज, एपीस डिग्री कॉलेज, संत विनोबा डिग्री कॉलेज, सेंट्रल एकेडमी, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, सनबीम स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्प्रिंग साइन एकेडमी, नेशनल पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, नवजीवन स्कूल, ब्लूमिंग रोज एकेडमी, गुरुकुल मिशन स्कूल, आरबीटी, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज और एसेंट अकैडमी ऑफ़ साइंस के बच्चों ने प्रतिभागन किया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम अवश्य किए जाने चाहिए, बच्चों को इससे प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलेगी। भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन की जानकारी हर एक नागरिक को होनी चाहिए। विकास तिवारी ने प्रश्नों के बेहतर चयन और उसके तैयारी के लिए पूरी टीम को एवम समाज के इस दायित्व के लिए सराहना की।
अंत में क्लब के सचिव रोटेरियन डॉ विपिन बिहारी शर्मा ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रोट अरुण बर्नवाल, मयंक अग्रवाल, पियूष, शरद अग्रवाल, जावेद अहमद, अर्शिया रहमान, शिखा बर्नवाल, अनिल तिवारी, रविकांत मणि, कपिल सोनी, जितेंद्र तिवारी, सोमित शर्मा, मो इमरान आदि लोग उपस्थित रहे।