रोटरी क्लब देवरिया ने मेडिकल कॉलेज को डोनेट किया कूलर : सीएमएस ने की तारीफ, मरीजों को मिलेगी गर्मी से राहत

Deoria News : लोगों के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज को कूलर डोनेट किया। इससे मरीजों और तीमारदारों को बड़ी राहत मिलेगी।

भीषण गर्मी के चलते देवरिया मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। इसके चलते मरीजों से इमरजेंसी फुल हो गयी है। अस्पताल प्रशासन अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था कर रहा है, परंतु भारी भीड़ के कारण अस्पताल के संसाधन कम पड़ रहे हैं।

इस सम्बंध में जानकारी मिलने पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को महसूस करते हुए रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल आगे आया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन नितिन बरनवाल की पहल पर कल रोटरी क्लब की एक ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें यह तय किया गया कि सभी सदस्य आपसी सहयोग से कॉलेज में कूलर डोनेट करेंगे।

मंगलवार को क्लब के अध्यक्ष अतुल बरनवाल, चार्टर अध्यक्ष अखिलेन्द्र शाही व नवनीत अग्रवाल की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एचके मिश्रा को 2 कूलर सुपुर्द किए गए और अपनी देखरेख में दोनों कूलर चालू करा कर मरीजों को राहत दिलाने के लिए एक पहल की गई। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मण्डल कोआर्डिनेटर अजय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एचके मिश्रा ने रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इमरजेंसी में भर्ती मरीजों की परेशानी को देखते हुए आप लोगों द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अन्य संस्थाओं से भी अपील की वो भी आगे बढ़कर मरीजों के लिए कुछ करें।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं