रोटरी क्लब देवरिया ने इन बच्चों संग मनाई होली : जमकर हुई मस्ती, एडीएम वित्त ने दिया तोहफा

Deoria News : रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल (Rotary Club Deoria Central) ने मंगलवार को राजकीय बाल सदन के बच्चों के साथ होली मिलन का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी राजस्व नागेंद्र सिंह थे।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने होली से संबंधित गाने गाए और डांस कर होली का आनंद लिया। एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दीं। रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल के अध्यक्ष रोटेरियन अतुल बरनवाल ने कहा कि होली का यह त्यौहार इन बच्चों के साथ मनाने में बहुत ही सुखद अनुभूति होती है और रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल अनवरत कई वर्षों से लगातार उनके साथ होली के त्योहार को मनाता आ रहा है।

अखिलेंद्र शाही ने एवं मुख्य अतिथि ने बच्चों को उपहार के पैकेट दिए, जिसमें रंग अबीर पिचकारी और खाने पीने की चीजों के साथ अन्य सामान भी था। कार्यक्रम में रोटेरियन राजेंद्र जायसवाल ने अपने मधुर गानों से कार्यक्रम की शोभा बनाए रखी।

होली के इस कार्यक्रम में रोटेरियन आशुतोष मरोदिया, मयंक अग्रवाल, सुमित राजगढ़िया, शरद अग्रवाल, कपिल सोनी, अरुण बरनवाल, मुरली सिंह, लालजी गुप्ता, बृजेश सिंह राजा आदि रोटेरियन उपस्थित थे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं