जुमला साबित हो रहे यूपी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे : रामाशीष राय

Uttar Pradesh : राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर सहारनपुर में किये गये जानलेवा हमले की घोर निंदा एवं भर्त्सना की है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कानून का राज खत्म हो गया है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वह आये दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं और योगी सरकार कार्रवाई करने के बजाय स्वयं अपनी पीठ थपथपा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद पर किया गया जानलेवा हमला लोकतंत्र का गला घोटने जैसा है। लचर कानून व्यवस्था के कारण लोकतांत्रिक देश में साम्प्रदायिक शक्तियां पैर पसार रहीं हैं। सरकार के कानून व्यवस्था के दावे भी जुमला साबित हो रहे है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने चंद्रशेखर आजाद का हाल जाना और रालोद विधायकों तथा प्रमुख नेता गणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चन्द्रशेखर आजाद से मिलकर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना और घटना की जानकारी ली।

रामाशीष राय ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि इस घटना की जांच करायी जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, जिससे देश एवं प्रदेश में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी