Deoria News : आजादी की 75वीं वर्षगांठ को संपूर्ण राष्ट्र अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। आजादी की लड़ाई में शहीद हुए शहीदों को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने, देश निर्माण में योगदान देने वालों को याद करने और आजादी को संरक्षित करने का संकल्प लेना ही अमृत महोत्सव है। यह बातें राष्ट्रीय लोक दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने कहीं।
दलगत भावना से ऊपर उठकर सोचना चाहिए
उन्होंने कहा, हमारा सौभाग्य है कि हम आजाद भारत में पैदा हुए हैं। देश के निर्माण में हमें भी योगदान देने का सुनहरा अवसर है। हम उन लोगों के लिए कार्य करें, जिनका सामाजिक स्तर निम्न है। उन्हें मुख्य धारा में कैसे जोड़ सकते हैं और सरकार की योजनाओं लाभ उन्हें मिल रहा है कि नहीं। यदि नहीं मिल रहा है तो इस पर दलगत भावना से ऊपर उठकर सोचना चाहिए।
सब नगण्य हो जाता है
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब राष्ट्र की बात हो, तो हमारे अंदर राष्ट्रीय भावना का संचार होना चाहिए। उस समय हम सिर्फ भारत के नागरिक हैं। दल, जाति, धर्म, क्षेत्रीय बातें सब नगण्य हो जाता है। आजादी के 75वें स्वतन्त्रता दिवस पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान और विकास पर जोर दिया।