Swachh Survekshan 2022 : दुनिया के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण में 4355 शहरों ने लिया हिस्सा, राष्ट्रपति 1 अक्टूबर को करेंगी सम्मानित

New Delhi : वर्ष के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता उत्सव के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 1 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MOHU) के आयोजित एक कार्यक्रम में आज़ादी@75 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के सबसे स्वच्छ राज्यों और शहरों को सम्‍मानित करेंगी।

अपशिष्‍ट मुक्त शहर बनाने के अपने आकांक्षात्मक दृष्टिकोण के साथ यह दिवस प्रधानमंत्री के 1 अक्टूबर 2021 को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के शुभारंभ की प्रथम वर्षगांठ को चिन्ह्ति करेगा।  

160 से अधिक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे

पुरस्कार समारोह में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, आवासन और शहरी कार्य राज्‍य मंत्री कौशल किशोर, शहरी विकास मंत्री और देश भर के महापौर सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में 160 से अधिक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

1,800 अतिथि भागीदारी करेंगे

इस कार्यक्रम में राज्य और शहर के प्रशासक, क्षेत्रीय साझेदार, विषय विशेषज्ञों के साथ-साथ युवा संगठन, स्वच्छता कार्यकर्ता, उद्योग प्रतिनिधि, स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र के स्टार्टअप, शैक्षणिक संस्थान, गैर-सरकारी संगठन और सीएसओ सहित लगभग 1,800 अतिथि भागीदारी करेंगे। इस समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए शहरों के प्रमुख स्थानों पर स्क्रीन भी लगाई जाएंगी।

4,355 शहर सर्वेक्षण में भाग ले चुके हैं

वर्षों से शहरों की संख्या में हो रही लगातार वृद्धि स्वच्छ सर्वेक्षण के पैमाने का प्रमाण है। 2016 में 73 प्रमुख शहरों और 2017 में 434 शहरों के सर्वेक्षण से स्वच्छ सर्वेक्षण का 7वां संस्करण दुनिया का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण बन चुका है, जिसमें 4,355 शहर सर्वेक्षण में भाग ले चुके हैं। “पीपुल फर्स्ट” विषय के साथ इस वर्ष के सर्वेक्षण में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए 9 करोड़ से अधिक की अभूतपूर्व संख्या में नागरिकों की प्रतिक्रिया मिली है, जबकि यह पिछले वर्ष 5 करोड़ थी।

नए पहलू पेश किए गए हैं

स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2022 में कुछ महत्वपूर्ण नए पहलू पेश किए गए हैं। उदाहरण के लिए, सैंपलिंग के लिए पिछले वर्षों में 40 प्रतिशत की तुलना में सर्वेक्षण के दायरे का विस्तार 100 प्रतिशत वार्डों को शामिल करने के लिए किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं की प्रतिक्रिया को जानने को प्राथमिकता दी गई हैं। छोटे शहरों के लिए पुरस्कारों के अधिक अवसरों का सृजन किया गया है।

‘सिटी रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया गया है

स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2022 परिणामों के आधार पर नागरिकों के लिए उनके संबंधित शहरों की स्वच्छता स्थिति को देखने के लिए ‘सिटी रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया गया है। ‘सफाई मित्र सुरक्षा’ को सभी शहरों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्मारकों, पार्कों को नागरिकों के नेतृत्व वाली भागीदारी के माध्यम से आजादी के आंदोलन में शामिल किया गया है।

8 वर्ष का उत्‍सव मना रहा है

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 17 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छ अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में किया जा रहा है, जब भारत एसबीएम-शहरी की उपलब्धियों के 8 वर्ष का उत्‍सव मना रहा है। एक पखवाड़े तक चलने वाले इस समारोह में एसबीएम-यू 2.0 के समग्र उद्देश्यों के अनुरूप अनूठी पहलों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।

5 लाख युवाओं ने टीम बनाई

इस समारोह का शुभारंभ 17 सितंबर को अपनी तरह की पहली भारतीय स्वच्छता लीग के साथ हुआ, जहां 1,850 से अधिक शहरों में लगभग 5 लाख युवाओं और नागरिकों ने टीमों का गठन किया और समुद्र तटों, पहाड़ियों और सार्वजनिक स्थलों को स्‍वच्‍छ करने के लिए प्रतिस्पर्धा की।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी