Weather Update : पूर्वांचल के लोगों को बारिश का करना होगा इंतजार, मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

Uttar Pradesh : भीषण गर्मी, उमस और थपेड़े झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सोनभद्र में मानसून ने भले ही एंट्री कर ली हो, लेकिन इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है। इसके चलते मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ नहीं बढ़ पाया और पूर्वांचल में बारिश नहीं हो रही है।

धीमी पड़ी रफ्तार
राजधानी लखनऊ में स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश होने में 1 हफ्ते और लग सकता है। उन्होंने कहा कि मॉनसून की रफ्तार कम हो गई है। इस वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का अकाल है।

दूसरी तरफ मुड़ी हवाएं
वहीं राजधानी दिल्ली में स्थित मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान के ऊपर बन रहे चक्रवात की वजह से यूपी और दिल्ली की तरफ चलने वाली हवाएं गुजरात और महाराष्ट्र की तरफ बढ़ गईं। इस वजह से दिल्ली और यूपी को मानसून की बारिश नहीं मिली और यहां के निवासियों को अभी इंतजार करना होगा। जबकि गुजरात और महाराष्ट्र में खूब बारिश हो रही है।

फसलों को हो रहा नुकसान
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले हफ्ते से यूपी में बारिश शुरू हो जाएगी। तब किसानों को राहत मिलेगी। लेकिन बड़ी बात यह है कि धान की खेती करने वाले किसान रोपाई करा चुके हैं। ऐसे में इतनी तपती धूप से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। किसान पंपिंग सेट, ट्यूबेल और नहर के पानी से सिंचाई कर रहे हैं, लेकिन यह घाटे का सौदा साबित हो रहा है। तेज धूप से फसलें झुलस रही हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं