अवसर : इस योजना का लाभ उठाकर ग्रामीण क्षेत्र में लगाएं उद्यम, ऑनलाइन आवेदन करें, जानें तरीका

Gautam Buddh Nagar : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अंबुज कुमार ने जनपद के नव युवक-युवतियों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।

उद्यम लगा सकते हैं

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (Mukhya Mantri Gramodyog Rojgar Yojna) के तहत 10 लाख रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम की स्थापना के लिए प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को पूंजीगत ऋण पर 4% से अधिक ब्याज की धनराशि (अधिकतम 13% तक) ब्याज उपादान के रूप में 5 वर्ष तक उपलब्ध करायी जाती है।

5 वर्ष तक उपलब्ध कराई जाएगी

आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को पूंजीगत ऋण पर समस्त ब्याज की धनराशि (अधिकतम 13% तक) ब्याज उपादान के रूप में 5 वर्ष तक उपलब्ध कराई जाती है।

यहां करें एप्लाई

उन्होंने बताया कि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र ही अनुमन्य है तथा कोई भी आवेदक https://cmegp.data-center.co.in/ की वेबसाइट पर जाकर एजेंसी KVIB चयन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करना होगा

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना के लिए इच्छुक नव युवक-युवतियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इस संबंध में आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कक्ष संख्या 206, 207 विकास भवन सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर में संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं