विरोध : सोसाइटी निवासियों ने प्रदर्शन कर एओए गठन की मांग की, बिल्डर पर लगाए ये आरोप

Noida News : शनिवार, 21 मई को पैन ओएसिस सोसायटी (Pan Oasis Society) सेक्टर 70 के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ AOA की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। निवासियों का कहना है कि उनकी सोसाइटी में कानूनी रूप से AOA कई साल पहले बन जाना चाहिये था, परंतु बार-बार लेटर भेजने और RERA का आदेश पारित होने के बाद भी बिल्डर AOA का गठन नहीं कर रहा है।

साथ ही बिल्डर पर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) का 260 करोड़ रुपया बकाया है, जिस कारण 2000 लोगों की रजिस्ट्री भी नहीं हो रही है। मेंटेनेंस और सेक्योरिटी का बुरा हाल है। इस कारण अब सोसाइटी के लोग AOA गठित कर प्रबंधन अपने हाथ में लेना चाहते हैं। लेकिन बिल्डर या नोएडा अथॉरिटी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल रहा है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी