रेडियो पर सुनाई जाएगी स्वच्छ सुजल गांव की कहानी : शुरू हुआ ये खास कार्यक्रम

Noida News : सलाम नमस्ते कम्युनिटी रेडियो ने जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर आधारित रेडियो श्रृंखला “स्वच्छ सुजल गांव की कहानी, रेडियो की ज़ुबानी” का शुभारंभ किया है। यह श्रृंखला जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा समर्थित और कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन द्वारा निर्मित है। वहीं कार्यक्रम का उद्देश्य जल जीवन मिशन (हर घर जल) को जन-जन तक पहुंचाना और स्वच्छता व पेयजल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि यह कार्यक्रम कुल 10 एपिसोड पर आधारित है, जिसमें ग्रामीण समुदायों में स्वच्छता और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति को केंद्र में रखा गया है। कार्यक्रम में आकर्षक रेडियो ड्रामा प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनके मुख्य पात्र स्वच्छिका, दूषिका और सुजल कुमार होंगे। इसके साथ ही स्थानीय लोककथाएं, प्रेरक प्रसंग और जन-सामान्य से जुड़े अनुभव भी शामिल किया जाएगा। इस रेडियो श्रृंखला का लक्ष्य ग्रामीण समुदायों को स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था से जोड़ना है। सलाम नमस्ते कम्युनिटी रेडियो इस अभियान के माध्यम से एक स्वच्छ, सुजल और सशक्त गाँव के निर्माण में योगदान देने का प्रयास कर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने रेडियो श्रृंखला के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं पर जागरूकता फैलाना समय की माँग है। स्वच्छ सुजल गाँव की कहानी, रेडियो की ज़ुबानी’ एक ऐसी पहल है जो न केवल जानकारी प्रदान करती है, बल्कि समुदायों को सक्रिय रूप से सहभागी बनने के लिए प्रेरित भी करती है।

वहीं आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता और सुरक्षित पेयजल आज ग्रामीण भारत की सबसे बड़ी आवश्यकताओं में से हैं। सलाम नमस्ते कम्युनिटी रेडियो द्वारा प्रस्तुत यह श्रृंखला न केवल जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम भी बनेगी। रेडियो आज भी समुदायों को जोड़ने का सबसे प्रभावी साधन है, और हमें गर्व है कि यह पहल जल जीवन मिशन जैसे राष्ट्रीय अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही है।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…