Association Election : दीपक गर्ग फिर चुने गए सिविटेक स्टेडिया के अध्यक्ष, जानें नई कार्यकारिणी

Noida News : नोएडा के सेक्टर 79 में स्थित सिविटेक स्टेडिया सोसाइटी (Civitech Stadia Society) में रविवार को वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव हुए। देर शाम घोषित हुए परिणामों में दीपक गर्ग और उनकी टीम ने सभी पदों पर विजय प्राप्त की।

नई टीम में –

-दीपक गर्ग को अध्यक्ष और

-मनोज कुमार सिंह को महासचिव चुना गया।

-उपाध्यक्ष पद पर रवि कुमार

-संयुक्त सचिव पद पर सोमेश्वर नाथ और

-कोषाध्यक्ष जितेंद्र बांगड़ निर्वाचित हुए।

-साथ ही 6 सदस्य राकेश कर्ण, अशोक जैन, प्रदीप मिश्रा, राधिका गर्ग, प्रशांत मिश्रा और रितेश चुने गए।

81 फीसदी मतदान हुआ

पूर्व में सोसाइटी के निवासियों ने आम सभा में 7 निवासियों की चुनाव समिति बनायी। उसके बाद चुनाव समिति ने चुनाव कार्यक्रम तय किया। सोसाइटी के विभिन्न पदों के लिए 18 उम्मीदवार थे। रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 तक मतदान कराया गया। सोसाइटी वासियों ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। तय समय तक 81 %  मतदान हुआ। शाम 7 बजे परिणाम घोषित किया गया।

सोसाइटी के विकास के लिए करेंगे काम

टॉवर प्रतिनिधि चयनित हुए प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सोसाइटी निवासियों में अपनी एसोसिएशन चुनने का जबरदस्त उत्साह था। सब पदाधिकारी मिलकर सोसाइटी के विकास के लिए कार्य करेंगे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं