Noida News : आईएमएस में डांडिया उत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति, गरबा देख मुग्ध हुए

Noida News : इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Institute of Management Studies-IMS Noida) नोएडा में डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ। बुधवार को सेक्टर-62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने परंपरागत परिधान में सजकर गरबा खेला। वहीं कार्यक्रम के दौरान संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा मकसद छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति से भी जोड़े रखना है। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम आपसी भाईचारा बढ़ाने, बुराईयों को दूर कर एकता की मिसाल कायम करने, छात्रों के बीच शांति, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सौहार्द के लिए आयोजन किया गया। गीत-संगीत से भरपूर डांडिया उत्सव की शुरुआत डॉ. सूरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आईएमएस के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। छात्रों ने कार्यक्रम के दौरान गीत- संगीत और नृत्य से सबका मन मोहा। फिल्मी धुन और गीत से सजी डांडिया रास में पलक, अनमोल, मनीषा एवं कशिश ने अपनी मंत्रमुग्ध अदाओं से तालियां बटोरी। वहीं रीना ने अपने ठुमके से दर्शकों का दिल जीता। कार्यक्रम में युवराज, विनय और यश ने भी शानदार परफॉर्मेंस दिखाई।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं