केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18 नेशनल हाईवेज का किया शिलान्यास : गोरखपुर से इन शहरों का सफर हुआ आसान

Gorakhpur News : केंद्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को गोरखपुर में 18 राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highways) का शिलान्यास किया।

इन हाईवेज के तैयार होने से उत्तर प्रदेश और बिहार के करोड़ों लोगों को सफर में सहूलियत मिलेगी। सोमवार, 13 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संसद रवि किशन ने गोरखपुर हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री की अगवानी की।

इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राजमार्गों से उन्नति की नई राह बनाते हुए आज गोरखपुर में 10,000 करोड़ से अधिक के निवेश से 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी तथा सभी सांसदों, विधायकों और अधिकारियों की उपस्थिति में लोकार्पण और शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि सोनौली – गोरखपुर के 4-लेन निर्माण से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक यातायात में समय की बचत के साथ सीमा की सुरक्षा मजबूत होगी। पर्यटन एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। बाईपास के निर्माण से गोरखपुर रिंग रोड पूरा होगा, जिससे शहर में जाम से निजात मिलेगी। व्यापारिक, आवासीय इकाईयों की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुशीनगर से लुम्बिनी तक सड़क निर्माण से बौद्ध पर्यटन स्थलों में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। गिलौला बाईपास के निर्माण से बहराइच – श्रावस्ती – बलरामपुर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही देवी पाटन मंदिर के पर्यटकों के लिए यातायात सुगम होगी।

उन्होंने कहा कि बाबा गोरक्षनाथ जी की इस पावन भूमि पर लोकार्पित और शिलान्यास हो रही इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा एवं औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। नए रोजगारों के अवसरों का सृजन होगा। समय एवं इंधन की बचत होगी तथा प्रदूषण में घटत होगी।

केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए हम कटिबद्ध हैं।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान