Deoria News : जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने राज्य निर्वाचन के निर्देशानुसार नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत 04 मई 2023 को होने वाले मतदान को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दो नगर पालिका परिषद एवं 15 नगर पंचायत को 20 जोन में विभक्त कर 20 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 43 सेक्टर में विभक्त कर 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त आरक्षित हेतु 07-07 जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि नगर पालिका परिषद देवरिया को 3 जोन में विभक्त कर एसडीएम सदर सौरभ सिंह, डिप्टी कलेक्टर देवरिया महेन्द्र तथा प्रभागीय निदेशक वन विभाग जगदीश आर को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 8 सेक्टर में विभक्त कर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रामसहाय, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रामश्याम सिंह, राज्य कर अधिकारी सुधीर कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार त्रिपाठी, सहायक वन संरक्षक देवेन्द्र सिंह यादव, राज्य कर अधिकारी रुद्रेश कुमार चौबे, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिग्विजय यादव, राज्य कर अधिकारी राम रहस्य को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार नगर पालिका गौरा बरहज को 2 सेक्टर में विभक्त कर एसडीएम बरहज योगेश कुमार एवं असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर आशीष कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट तथा 5 सेक्टर में विभक्त कर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धोबी रौनक राजेश, चिकित्साधिकारी डॉ योगेन्द्र कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ प्रभात कुमार राय, चिकित्साधिकारी डॉ विशाल चौधरी एवं चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप कुमार यादव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
15 नगर पंचायतों को 01-01 जोन तथा 02-02 सेक्टर में विभक्त किया गया है। नगर पंचायत गौरी के लिए अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग मनोज कुमार पाण्डेय को जोनल तथा चिकित्साधिकारी डॉ कैलाश चन्द्र वर्मा व चिकित्साधिकारी डॉ सिंहासन को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
रामपुर कारखाना के लिए प्रवक्ता सिविल राजकीय पॉलिटेक्निक देवरिया रजनीश कुमार को जोनल एवं चिकित्साधिकारी डॉ संजीव कुमार गुप्ता व डॉ धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
रुद्रपुर के लिए एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव शुक्ला को जोनल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी अनुज कुमार व चिकित्साधिकारी अभिषेक आनंद को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
भाटपाररानी में एसडीएम भाटपाररानी संजीव कुमार को जोनल एवं चिकित्साधिकारी डॉ ज्ञानचन्द कुमार मौर्य व डॉ दुर्गेश सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
सलेमपुर के लिए एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार को जोनल एवं पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार व चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
लार हेतु उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुशील कुमार को जोनल एवं पशु चिकित्साधिकारी सुरेश कुमार यादव व चिकित्साधिकारी डॉ जोगेश्वर को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
मझौलीराज के लिए प्रवक्ता सुनील कुमार गौतम को जोनल एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार व डॉ दिनेश कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
भटनी में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नागेंदर कुमार को जोनल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी कौशल किशोर तिवारी व चिकित्साधिकारी डॉ सजन राय को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
बरियारपुर में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रामधारी राम को जोनल एवं राज्य कर अधिकारी हरिसरण मणि त्रिपाठी व चिकित्साधिकारी डॉ गोविन्द कुमार वर्मा को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
पथरदेवा के लिए उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रोजश मोहन एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह व डॉ रुद्र प्रताप सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
बैतालपुर के लिए प्रवक्ता सत्येन्द्र कुमार को जोनल एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ केशव प्रसाद व डॉ अभिषेक नारायण को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
तरकुलवा के लिए प्रभारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ रजनीश श्रीवास्तव को जोनल एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एनपीएन सिंह व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डॉ निदेश कुमार चौरसिया को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
हेतिमपुर के लिए विभागाध्यक्ष विद्युत राजकीय पॉलिटेक्निक दिनेश कुमार गौतम को जोनल एवं पशु चिकित्साधिकारी डॉ जितेन्द्र चौहान व चिकित्साधिकारी डॉ शम्भू को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
मदनपुर के लिए प्रवक्ता आर्किटेक्चर राजकीय पालिटेक्निक उमाशंकर को जोनल एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव प्रजापति व चिकित्साधिकारी डॉ रवि प्रकाश को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
नगर पंचायत भलुअनी के लिए प्रवक्ता सुधीर कुमार सिंह को जोनल एवं चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र व डॉ राहुल कुमार कृष्णा को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त सहायक अभियंता निर्माण खण्ड राजेश कुमार शुक्ला, अधीक्षण अभियंता हेमराज सिंह, सहायक अभियंता निर्माण खण्ड अतुल कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन अतुल कुमार ओझा, प्रवक्ता नरेन्द्र मोहन मिश्रा, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक चरियांव निलेश मिश्रा एवं सहायक अभियंता दिनेश कुमार केसरवानी को आरक्षित जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। बीज उत्पादन अधिकारी धनीराम, चकबन्दी अधिकारी संजय राय, चिकित्साधिकारी डॉ मुरारी राय, जिला कृषि अधिकारी मुज्जमिल, चिकित्साधिकारी डॉ अजीत कुमार, उप जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ संजय कुमार गुप्ता तथा चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार गौड़ को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।