Mulayam Singh Yadav Death : नहीं रहे नेता जी मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में निधन

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सोमवार सुबह 8:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

मुलायम सिंह यादव को पिछले कुछ वक्त से यूरीन इन्फेक्शन, ब्लड प्रेशर की समस्या तथा सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां रविवार को उनकी हालत बेहद नाजुक थी।

उनके निधन की खबर मिलने से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। बेटे अखिलेश यादव और भाई शिवपाल यादव मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं। अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरे आदरणीय पिताजी और सब के नेता जी नहीं रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं