प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था हो रही बेहतर : एमएलए डॉ शलभ मणि त्रिपाठी

Deoria News : ‘शिक्षक समाज का दर्पण होता है। शिक्षक के हाथ में निर्माण और प्रलय दोनों पलता है। देश के सुनहरे भविष्य का निर्माण शिक्षक ही करते हैं।’

ये बातें देवरिया सदर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Deoria Sadar Dr Shalabh Mani Tripathi) ने बीआरसी परिसर बैतालपुर (BRC Baitalpur) में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आयोजित पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा।

उन्होंने कहा कि देश के गौरव पुरुष राधाकृष्णन की मूर्ति का अनावरण करना मेरे लिये सौभाग्य की बात है। वो एक ऐसे महात्मा थे, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश के लिए खपा दिया। देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को और उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बनने से पहले आप सभी ने शिक्षा व्यवस्था को देखा था, कि कितनी खराब थी। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था पहले से बेहतर हो रही है।

विधायक ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास है कि हमारे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को वह सारी सुविधा उनके गांव में ही मिले, जो बड़े-बड़े शहरों में मिलती है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मणि त्रिपाठी ने सभी का स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। संचालन शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय मिश्र ने किया।

इस दौरान उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह आजाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी नवनीत चौबे, मण्डल अध्यक्ष भाजपा बैतालपुर जितेन्द्र सिंह, डॉ. सत्यप्रकाश सिंह, विनोद मिश्र, सुभाष यादव, रामनाथ, नित्यानंद यादव, ऋषिकेश जायसवाल, धनञ्जय मणि, अभिषेक मिश्र, संतोष सिंह, संदीप द्विवेदी, तेजबहादुर पाल, विकास मणि, रागिनी सिंह, विनय आदि रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं