Kargil Vijay Diwas : देवरिया में सैनिक परिवारों का हुआ सम्मान, जानें विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने क्या कहा

Deoria News : कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर रविवार को देवरिया में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सैनिक परिवारों के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi MLA) इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सैनिक परिवारों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया।

इस लिए मनाया जाता है

कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला। आखिरकार 26 जुलाई को युद्ध समाप्त हुआ और इसमें भारत की जीत हुई। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में मनाया जाता है।

सौभाग्य मिला

इसी कड़ी में आज देवरिया के सरस्वती विद्या मंदिर में शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों को सम्मान देने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित सैनिक परिवारों के सम्मान समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर शहीद परिवारों की वीरांगनाओं को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया।

आयोजन समिति का आभार जताया

उन्होंने पूर्व सैनिकों का भी अभिनंदन कर उन्हें देश सेवा के लिए धन्यवाद एवं भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अभिनंदनीय कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम संयोजिका प्रीति त्रिपाठी समेत सभी आयोजन समिति का आभार। देश के सैनिकों व सैन्य परिवारों के लिए हम सभी सदैव समर्पित हैं।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में ब्रिगेडियर गोविंद मिश्र, ब्रिगेडियर जीतेंद्र, भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय पांडे, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य अनिरुद्ध सिंह व कैप्टन अरुण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान