देवरिया में विद्युत कर्मियों की बहाली के लिए उठी आवाज : लार युवा मोर्चा ने सीएम योगी से की ये मांग

Deoria News : लार नगर की समाजसेवी संस्था लार युवा मोर्चा ने शनिवार को लार के विद्युत उपकेन्द्र पर पूर्व में सेवा दे रहे हटाये गये संविदा विद्युत कर्मचारियों को फिर से बहाली करने की मांग की है। इसको लेकर मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय पर मोर्चा संरक्षक डॉ मनीष कुशवाहा की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई, जिसमें सर्वसहमति से मोर्चा ने निर्णय लेकर मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की।

मोर्चा संयोजक अधिवक्ता प्रियेश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि बिना किसी कारण और बगैर सूचना दिये इन कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है। बजट का अभाव बताकर दो माह का वेतन भी नही दिया गया, जिससे इन लोगो का परिवार भुखमरी के कगार पर है। इन लोगों के न रहने से लार नगर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा चुकी है। इसको लेकर मोर्चा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हटाये गये कर्मचारियों को पुनः सेवा में लेने की मांग की है।

इस दौरान अध्यक्ष आलीम लारी, ऋतुराज सिंह, सचिन शर्मा,अश्विन कुमार, सुरज लारी, विकास गुप्ता,सुनील पाण्डेय, देवानन्द भारती,चन्द्रशेखर कुशवाहा, अविनाश पाण्डेय आदि मोर्चा के लोग उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं