Kushinagar News : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कुशीनगर में 2.5 किलोमीटर लंबाई के दो फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। अगले 18 महीनों में दोनों फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जाएंगे। इससे ना सिर्फ ट्रैफिक जाम की समस्या हल होगी, बल्कि पर्यटकों को भी सहूलियत मिलेगी।
पर्यटकों को सुविधा होगी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में 2.5 किमी लंबाई के दो फ्लाईओवर के निर्माण को 42.67 करोड़ रुपये के बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। ये दोनों फ्लाईओवर 18 महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके बनने से देशी-विदेशी पर्यटकों का आगमन सुलभ हो जाएगा तथा स्थानीय लोगों की ट्रैफिक जाम की समस्या हल हो जाएगी।
पिछले महीने शुरू होना था
बताते चलें कि नेशनल हाईवे-28 स्थित कुशीनगर और गोपालगढ़ तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण जून से शुरू होना था। लेकिन अनेकानेक वजहों से इसमें देरी हुई। गोपालगढ़ तिराहे पर 1.388 किमी लंबा फ्लाइओवर बनेगा, जिसकी लागत 20.50 करोड़ है। कुशीनगर में 1.10 किमी लंबा फ्लाईओवर बनेगा, जिसकी लागत 22.17 करोड़ रुपये आएगी।।
खतरनाक था
नेशनल हाईवे-28 स्थित गोपालगढ़ व कुशीनगर तिराहे पर सड़क पार करते समय कई निवासी जान गंवा चुके हैं। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने फ्लाईओवर निर्माण की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को पत्र भी भेजा था। सांसद विजय कुमार दुबे फ्लाईओवर निर्माण का मुद्दा सदन में उठा चुके हैं।
ये है योजना
यातायात को सुगम बनाने के लिए तीन-तीन अंडरपास बनेंगे। तीनों का निर्माण एक ही जगह पर होगा। इसमें पहला और तीसरा 15-15 मीटर चौड़ाई, जबकि बीच का 30 मीटर की चौड़ाई का होगा। इसके अलावा फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विस लेन पूर्व की तरह रहेगा। केंद्रीय मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।