BREAKING : गौरी बाजार में नहर में मिला कुशीनगर की महिला का शव, परिजनों ने दी ये जानकारी

Deoria News : देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र (Gauri Bazar) के सिरसिया नंबर 3 के पास नहर में आज ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। थोड़ी देर में आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की।

मृतका की पहचान सुधा सिंह पत्नी उमेश सिंह (40 वर्ष) थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर, यूपी के रूप में हुई है। मृतका के पुत्र ने बताया कि वह मंगलवार को नहर के किनारे सब्जियां तोड़ रही थी।  तथा पैर धोने नहर के किनारे गई थी।

मानसिक हालत ठीक नहीं थी

इसी दौरान पैर फिसल गया और वह पानी में चली गई। तब घटनास्थल के आसपास कोई मौजूद नहीं था। स्कूल से लौट रहे बच्चों ने इसकी जानकारी दी थी। मृतका के पुत्र ने बताया कि उसके मां की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

फाटक के पास मिला शव

परिजन मंगलवार से ही उसकी तलाश में जुटे थे और नहर के किनारे के गांव में पूछताछ कर रहे थे। आज गौरी बाजार क्षेत्र के सिरसिया नंबर 3 गांव के समीप नहर में फाटक के पास महिला का शव दिखा। वहां से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा, तो गौरी बाजार पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

लोग जमा हो गए

शव मिलने की सूचना आस-पास के गांव में भी फैल गई। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग नहर के किनारे जमा हो गए। हर कोई इस दुखद हादसे पर शोक जता रहा था।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं