नियुक्ति : किसान एकता संघ ने शौकत अली को यूपी अध्यक्ष बनाया, संगठन में इन लोगों का बढ़ा कद

Greater Noida News : किसान एकता संघ (Kisan Ekta Sangh) की बैठक ग्रेटर नोएडा के परी चौक स्थित बशीर मार्केट में रविवार, 15 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में एनपीसीएल कार्यालय (NPCL Office) पर 17 मई को होने वाले धरना-प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई। संघ ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

बैठक में शामिल संगठन के राष्ट्रीय  मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार किया गया है। इसमें शौकत अली चेची को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। संगठन ने पवन भाटी एडवोकेट पतलाखेडा को जिलाध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ मनोनीत किया है।

शपथ दिलाई गई

नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से किसान हित व संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सोरन प्रधान, श्री कृष्ण बैसला, वनीश प्रधान, रमेश कसाना, पप्पू प्रधान, सतीश कनारसी, अरविंद सैकेटरी, मनीष बीडीसी, राकेश चौधरी, उमेद एडवोकेट, सुमित चपरगढ, सहदेव चोटी वाला, पप्पे नागर, रवि नागर, उमर प्रधान, मनीष भाटी, कपिल भाटी, डॉ जाफर खान, अमित नागर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं