कानपुर देहात की सनसनीखेज घटना पर भड़की कांग्रेस : किया प्रदर्शन, सरकार से पूछे सवाल

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की घटना ने अब सियासी मोड़ ले लिया है। सोशल मीडिया मे लोगों के आक्रोश के साथ अब विपक्ष दल के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में नेताओं ने राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की। हालांकि,पुलिस ने उन्हें कांग्रेस कार्यालय के पास ही बैरिगेटिंग लगाकर रोक दिया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने निशाना साधते हुए कहा कि आखिर सरकार करवाई में इतनी देरी क्यों कर रहीं है।

कांग्रेस का सरकार से सवाल
कांग्रेस के नेताओं ने राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस कर्मियों ने बैरिगेटिंग लगा कर उन्हे रोका। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा था। पार्टी के नेताओं का कहना है कि आखिर सरकार न्याय में इतनी देरी कैसे कर रही है। आखिर कुछ दोषियों के ऊपर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया गया। अब तक डीएम नेहा जैन, एसडीएम समेत कई लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है की अब तक सिर्फ दो लोगो की गिरफ्तारी की गई है। बाकी अन्य अफसर और कुछ अन्य पुलिसकर्मी फरार है। आखिर इस संगीन घटना के लिए सरकार कब एक्शन मोड पर आयेगी।अफसरों के खिलाफ़ कब करवाई की जायेगी। पार्टी के नेताओं का कहना है कि हम शांतिपूर्वक सरकार तक अपनी बात को पहुंचाना चाहते है जिससे पीड़ित परिवार की मदद हो सके। मृतक मां और बेटी को न्याय मिल सके।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान