देवरिया में तीन दिन चलेगा रोजगार मेला : 6 दिसंबर को मारुति सुजूकी करेगी युवाओं की भर्ती

Deoria News : जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र लखनऊ के निर्देश के क्रम में दो दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया एवं माडल कॅरियर सेन्टर, देवरिया के संयुक्त तत्वाधान में जिला सेवायोजन कार्यालय जीआईटीआई कैम्पस देवरिया में किया जाएगा, जिसमे 06 दिसंबर को मारूती सुजूकी लिमिटेड एवं 07 दिसंबर को विभिन्न प्रकार की कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी।

रोजगार मेला में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को उन्होंने अवगत कराया है कि विभिन्न कम्पनियों/ पदों के लिए आवेदन करने के लिए सेवायोजन पोर्टल / एनसीएस पोर्टल पर आवेदन कर निर्धारित तिथि को प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

गौरीबाजार आईटीआई में होगा प्लेसमेंट
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीबाजार ने बताया है कि पॉलीमेयर लिमिटेड और ड्रक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Polymedicare Ltd & Druck Media PVT) कंपनी द्वारा 05 दिसंबर को पूर्वाह्न 09 बजे से आईटीआई गौरीबाजार में प्लेसमेंट किया जाएगा। अभ्यर्थी की तकनीकी योग्यता फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिकल, आईटी तथा आयु 18 से 23 तक होनी चाहिए।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान