पिपरा चन्द्रभान गौ-संरक्षण केंद्र के संचालन के लिए आवेदन शुरू: जानें तिथियां और पूरी प्रक्रिया

Deoria News : जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि जनपद देवरिया के विकास खंड देवरिया सदर अंतर्गत स्थित वृहद गो-संरक्षण केंद्र, पिपरा चन्द्रभान का संचालन गैर-सरकारी संस्था (एनजीओ) के माध्यम से मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के आधार पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस गो-संरक्षण केंद्र में निराश्रित गोवंशों के भरण-पोषण हेतु शासन द्वारा ₹50 प्रति पशु प्रतिदिन की दर से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से धनराशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है।

वृहद गो-संरक्षण केंद्र के एक वर्ष के संचालन के लिए इच्छुक स्वयंसेवी संस्था, गोसेवक अथवा अन्य इच्छुक व्यक्तियों से मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक नागरिक विज्ञापन की तिथि अथवा दिनांक 05 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, देवरिया के कार्यालय से मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग का आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

प्राप्त आवेदन पत्रों को पूर्ण रूप से भरकर दिनांक 16 जनवरी 2026 को अपराह्न 3:00 बजे तक संबंधित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के आवेदन पत्र को पूर्ण अथवा आंशिक रूप से निरस्त करने का अधिकार जिलाधिकारी के पास रहेगा।

Related posts

Deoria News : देवरिया में भू-सम्पत्तियों की न्यूनतम मूल्य दरों में कोई बदलाव नहीं, पुनरीक्षित सूची लागू

वाराणसी में 1000 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दम: सीएम योगी ने बढ़ाया हौसला, दी ये बड़ी जानकारी

पिछले एक दशक में खेलों के प्रति सरकार और समाज दोनों की सोच में बदलाव आया: पीएम मोदी