तैयारी : सेना में संविदा पर सैनिक भर्ती करेगी सरकार, लागू होगी ये खास योजना, जानें पूरा प्लान

New Delhi : कोरोना वायरस महामारी की वजह से ठप पड़ी भारतीय सेना में फिर से भर्ती शुरू होने वाली है। इससे लाखों युवाओं के सपने साकार होंगे और वह सेना का हिस्सा बनकर देश की सेवा कर सकेंगे। सरकार अग्निपथ भर्ती प्रवेश योजना लागू करने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत तीनों सेनाओं में युवाओं को 3 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। कड़ी ट्रेनिंग के बाद इन सभी को जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में तैनाती मिलेगी। इन्हें आतंकी और नक्सली गतिविधियों से निपटने, खुफिया जानकारी जुटाने और सूचना टेक्नोलॉजी जैसे काम करने में सक्षम बनाया जाएगा।

स्थाई नियुक्ति मिलेगी
इस योजना से सशस्त्र बलों की औसत उम्र में कमी आएगी। साथ ही सरकार पर रिटायरमेंट और पेंशन का बोझ कम होगा। बड़ी बात यह है कि कुछ अग्निवीरों को स्थाई सेवा दिया जाएगा। थल, वायु और नौसेना ने सरकार के उच्च अधिकारियों को इस बारे में प्रेजेंटेशन दी है। बाद में ये सैनिक कॉरपोरेट सेक्टर में भी नौकरी कर सकेंगे।

1.25 लाख से ज्यादा पद रिक्त
सरकार इस योजना के तहत आईआईटी और अन्य प्रोफेशनल स्ट्रीम के युवाओं को भी मौका देगी। उनकी क्षमता का उपयोग किया जाएगा। दरअसल कोरोना महामारी की वजह से करीब 2 साल से सशस्त्र बलों में भर्ती नहीं हो सकी है। इससे तीनों सेनाओं में 1.25 लाख से अधिक पद रिक्त हो गए हैं। इन पर जल्द भर्ती की मांग उठने लगी है।

2 साल पहले बनी योजना
अग्निपथ योजना 2 साल पहले बनाई गई थी। इसके तहत पहले चरण के प्रयोग में 2017 में रिटायर हुए डॉक्टरों की वापसी हुई थी। अब भारतीय सेना को इस योजना के जरिए सैनिक मिलेंगे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी