Weather Update : देवरिया, कुशीनगर समेत इन 29 जिलों में होगी भारी बारिश, एलर्ट जारी

Deoria News : मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़ और बलिया समेत उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के 29 जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान जताया है। विभाग की तरफ से इस संबंध में इन जिलों को अलर्ट जारी किया गया है। अगर बारिश होती है, तो किसानों के लिए बड़ी राहत होगी।

मौसम विभाग ने यूपी के जिन 29 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उसमें कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गोंडा, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और मऊ जिले शामिल हैं। विभाग ने कहा है कि यहां तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिन तक तेज हवाएं चलेंगी, आंधी और बारिश होगी।

बड़ी बात यह है कि इस वक्त उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। धान की फसल की रोपाई शुरू हो गई है। लेकिन बारिश ना होने की वजह से इसमें बड़ी दिक्कत आ रही है। डीजल की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही हैं। ऐसे में किसानों के लिए पानी चला कर धान की रोपाई कराना महंगा साबित हो रहा है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी