देवरिया के हरीन्द्र कुमार राय बने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर : झारखंड में हासिल की 14वीं रैंक, कड़े संघर्षों से मिली कामयाबी

Deoria News : देवरिया जिला के पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के निवासी हरीन्द्र कुमार राय ने झारखंड लोक सेवा आयोग की आयोजित परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल कर कमाल किया है। उनकी इस कामयाबी से परिजन, सगे-संबंधी और गांव के लोग खुशी मना रहे हैं।

जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी कमला कांत राय के पुत्र हरीन्द्र कुमार राय ने झारखंड लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

वह तय कार्यक्रम के मुताबिक पहले प्री, फिर मेंस और बाद में साक्षात्कार में शामिल हुए। 22 मार्च को झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी परिणाम में हरीन्द्र कुमार राय को सामान्य वर्ग में 14वीं रैंक हासिल हुई है।

हरीन्द्र की प्रारंभिक पढ़ाई पहाड़पुर गांव में स्थित विद्यालय से हुई। कुशीनगर से बीएससी करने के बाद उन्होंने प्रयागराज का रुख किया, जहां से उन्होंने लॉ की डिग्री हासिल की। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से एलएलएम और नेट क्वालीफाई करने के बाद हरीन्द्र ने एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में अध्यापन शुरू किया।

लेकिन अध्यापन के साथ-साथ वह अपने लक्ष्य को हासिल करने में भी जुटे रहे और अंततः झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर परीक्षा में उनका चयन सहायक लोक अभियोजक के पद पर हुआ है। इस परीक्षा में उन्हें सामान्य वर्ग में 14वीं रैंक हासिल हुई है।

उनकी इस उपलब्धि से परिजन खुश हैं। सगे-संबंधी भी मिठाई बांट अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। उनकी इस सफलता पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। माता लीलावती देवी बेटे की इस कामयाबी पर गर्वांवित हैं।

उन्हें बधाई देने वालों में पूर्व प्रधानाचार्य रामबदन राय, रमाकांत राय, अरुण राय, चंद्रकांत राय, अधिवक्ता जयप्रकाश राय, अधिवक्ता अजय मिश्रा, कमलेश (राजू) मल्ल, अधिवक्ता राजीव सिंह, राकेश मिश्रा, अखिलेश राय, विनय राय, भाई सुनील कुमार राय, हेमंत राय, आदर्श राय, विवेक राय, हरिसहाय राय, प्रद्युमन्न राय, मुनेब भगत,पंकज राय, संतोष राय, प्रशांत राय, नागेंद्र राय, शिवप्रकाश राय, उमेश राय, अभिनव राय, अक्षत राय और अन्य शामिल हैं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी