अजब-गजब : बारात न ले जाने से दुःखी दोस्त ने दूल्हे को भेजा 50 लाख का मानहानि नोटिस, पढ़ें पूरा मामला

Haridwar : मानहानि का एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसकी हर तरफ चर्चा है। बारात न ले जाने से नाराज दोस्त ने अपने दूल्हे साथी को रुपयों के साथ-साथ सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने का नोटिस भेजा है। मानहानि हजार दो हजार की नहीं, पूरे 50 लाख रुपये की है।

बताते चलें कि हरिद्वार के बादराबाद थाना क्षेत्र के निवासी रवि पुत्र वीरेंद्र की शादी 23 जून, 2022 को धामपुर बिजनौर की रहने वाली अंजू पुत्री रामकृपाल से तय थी। इसके लिए लड़का पक्ष बारात लेकर धामपुर बिजनौर जाने वाला था।

बिना लिए चले गए

विवाह में रवि ने अपने सबसे नजदीकी दोस्त चंद्रशेखर और कुछ अन्य को बारात में चलने के लिए कहा था। मगर रवि और उनके परिवार के लोग चन्द्रशेखर को लिए बिना ही बारात लेकर चले गए। फ़ोन पर बात करने पर उन्होंने चन्द्रशेखर को वापस घर जाने के लिए कहा। इससे चंद्रशेखर को गहरा धक्का लगा।

दोस्‍त ने समझा अपना अपमान

अधिवक्ता ने बताया कि इस बात को चंद्रशेखर ने अपना अपमान समझा और वह इस कदर मानसिक तनाव में आ गया कि आत्महत्या करने की सोचने लगा। इसके बाद उसने दूल्हे पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा।

वाद दाखिल किया जाएगा

इससे दुःखी होकर चन्द्रशेखर ने वकील के जरिए अपने मित्र रवि को नोटिस भेजा है। वकील ने रवि को 3 दिन के भीतर माफी मांगने के साथ 50 लाख की मानहानि का नोटिस भेजा है। चंद्रशेखर ने अपने एडवोकेट अरुण भदौरिया के माध्यम से रवि को कहा है कि वह 3 दिन के अंदर मानहानि के रुप में सार्वजनिक तौर पर क्षमा मांगे। साथ ही इस धोखे के लिए चंद्रशेखर को 50 लाख रुपये दे। अगर रवि ने इसमें आनाकानी की तो, सक्षम न्यायालय में सक्षम वाद दाखिल किया जाएगा।

हर तरफ चर्चा है

इस मामले के सामने आने के बाद हर तरफ इसी की चर्चा है। दरअसल यह शायद पहला केस है, जहां बारात में न ले जाने से नाराज दोस्त ने अपने ही दोस्त को मानहानि का नोटिस भेजा है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं