अजनारा के खरीदारों ने पूछे सवाल : आखिर कब तक करना होगा इंतजार? प्रदर्शन कर जताया विरोध

Greater Noida West : बिल्डर के खिलाफ अजनारा ली गार्डेन (Ajnara Le Garden) निवासियों का प्रदर्शन पिछले 71 दिनों से चल रहा है। अब इस विरोध-प्रदर्शन में अजनारा होम्स (Ajnara Homes) के निवासी भी जुड़ गए हैं। दोनों सोसाइटी के निवासियों ने मिलकर एक मूर्ति चौक पर राष्ट्रगान के साथ प्रोटेस्ट किया। निवासी अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थे।

खरीदारों का कहना है कि बिल्डर ने हमें 9 महीने में क्लब निर्माण का प्लान दिया है। जो बिल्डर सिर्फ क्लब का निर्माण 9 महीने में करेगा, वो इस पूरी सोसाइटी का निर्माण कितने सालों में करेगा, ये सोचने वाली बात है। हम बिल्डर के इस प्रपोजल को अस्वीकार करते हैं।

संघर्ष जारी रखेंगे

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज तिरंगे-झंडे के साथ राष्ट्रगान गा कर विरोध प्रदर्शन करके हम सोए हुए प्रशासन और सत्ताधारियों को जगाना चाहते हैं। क्या हम सालों तक सोसाइटी के तैयार होने का इंतजार करते रहेंगे? हमने अपने जीवन भर की कमाई इस घर के सपने को पूरा करने के लिए लगा दी। ये लड़ाई हमारे बच्चों के भविष्य के लिए है। हम हार नहीं मानेंगे। चाहे हमें कितनी ही लंबी और बड़ी लड़ाई लड़नी पड़े, हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

बिल्डर माफिया से परेशान हैं

अजनारा निवासियों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अधिकतर खरीदार बिल्डर माफिया तंत्र के बीच परेशान और मजबूर हैं। इस हालात के लिए प्राधिकरण भी जिम्मेदार है। यूपी रेरा से भी जिस प्रकार से फर्जी रिपोर्ट का मामला सामने आ रहा है, लोगों का रेरा से विश्वास उठ गया है। ऐसे में जरूरी है कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द कुछ ठोस कार्रवाई करे और होम बॉयर को उसका हक दिलवाए। यूपी विधानसभा चुनाव से पहला पूरे नोएडा एक्सटेंशन में बिल्डर माफिया का अंत मुख्य मुद्दा था। वर्तमान विधायक ने लोगों को इसके समाधान का वचन दिया था।

कब तक करें इंतजार

आज राष्ट्रगान गाकर सभी निवासियों ने संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए  प्रशासन और शासन को उनका वचन याद दिलाया। उन्होंने पूछा कि निवासियों को उनका हक कब मिलेगा? कब बिल्डर के आतंक पर नकेल कसी जायेगी? कब बिल्डर माफिया राज समाप्त होगा? 10 साल बीत गए, और कब तक और इंतजार करना होगा?

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी