Father’s Day 2022 : ईएमसीटी ने बच्चों के साथ मनाया फादर्स डे, दी ये सीख

Greater Noida West : ईएमसीटी के सदस्यों ने रविवार को बच्चों के साथ फादर्स डे मनाया। साथ ही उन्हें स्वच्छता के प्रति किया जागरूक किया। बच्चों को स्वच्छता से सम्बंधित सामग्री का वितरण भी किया गया।

संस्था की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हमारे जिंदगी में पिता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। उनकी सलाह से हमेशा आगे बढ़ने की सीख मिलती है। ऐसे में इस फादर्स डे आप पिता से अपना प्यार जताएं और उन्हें महसूस कराएं कि आप से बढ़कर कुछ भी नहीं। आज ईएमसीटी की ज्ञान शाला में बच्चों को उनके पिता के लिए समर्पित किया गया। बच्चों से उनके पिता के बारे में पूछा गया और बच्चों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। हमने बच्चों के साथ मिलकर उनके पिता के लिए कार्ड बनवाए। 

कुछ बच्चों ने बताया कि हमारे पापा से कई बार मुलाकात भी नहीं हो पाती,  क्योंकि वह डबल शिफ़्ट करते हैं। आज बच्चों ने अपने पापा के लिए कार्ड बनाए, ताकि उनके घर पहुंचने पर उन्हें गिफ़्ट दे सकें। बच्चों ने कहा कि पापा का जन्म दिन किस दिन है, ये याद नहीं। लेकिन आज वह अपनी मम्मी की मदद से घर पर विशिष्ट पकवान बनवाएंगे।

ईएमसीटी की सदस्य अनामिका गुप्ता ने बताया कि आज फादर्स डे के उपलक्ष्य में हमने बच्चों को कई एक्टिविटिज करवायी तथा पर्सनल साफ़-सफ़ाई के महत्व को भी बताया। इसके साथ ही आज बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता किट बनाकर दिया, जिसमें टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, शैम्पू, तेल, साबुन, तथा जूस दिया गया। आज अनामिका,  मनीष गुप्ता, बेबी अर्णव गुप्ता और अमित गिरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी