जिम्मेदारी : जनता की थाली में 289 लोगों ने खाया खाना, इन्होंने दिया सहयोग

Greater Noida : नेफोवा की जरुरतमंदों को मात्र 5 रुपये में खाना उपलब्ध कराने की मुहिम में आज रविवार को फिर से एकमूर्ति गोलचक्कर पर साप्तहिक जनता की थाली लगायी गयी। आज जनता की थाली स्प्रिंग मीडोज क्रिकेट टीम (स्प्रिंग वॉरियर्स) और जेएम फ्लोरेंस निवासी डिंपल सिसोदिया के सहयोग से लगाया गया।

आज की थाली में मात्र 5 रुपये में आलू, टमाटर, चावल, रसगुल्ले और अचार रखा गया था। जेएम फ्लोरेंस निवासी डिंपल सिसोदिया ने अपने बेटे राम सिसोदिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनता की थाली में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की और बेटे के साथ खुद मौजूद रहकर खाने में रसगुल्ले बांटे।

सेवा भाव से जुड़ रहे लोग

नेफोवा उपाध्यक्ष विकाश कटियार और अजय सिंह ने बताया कि इस मुहिम की लगातार लोग सराहना कर रहे हैं और सेवा भाव से जुड़ते जा रहे हैं। कई लोग अब अपनी सालगिरह या अपने रिश्तेदारों के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनता की थाली से सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हैं। आसपास की सोसाइटियों के निवासियों के साथ ही दूसरे शहरों एवं राज्यों में रहने वाले लोग भी इस मुहिम में सहयोग कर रहे हैं।

स्वच्छ किचेन में बनता है

नेफोवा सदस्य ज्योति जैसवाल और राजकुमार ने बताया कि डिंपल सिसोदिया और स्प्रिंग मीडोज क्रिकेट टीम नेफोवा के जनसेवा से प्रभावित होकर एक दिन के जनता की थाली को प्रायोजित करने की इच्छा जताई थी। जनता की थाली का खाना इकोविलेज-2 स्थित किचेन में स्वच्छ वातावरण में बनाया जाता है, जिसे बांटने के लिए एकमूर्ति पर लाया जाता है।

इन्होंने किया सहयोग

आज जनता की थाली के खाना वितरण में सुरेंद्र सिंह, अवनीश वर्मा, श्रीकांत, डिंपल सिसोदिया, राम सिसोदिया, अजय सिंह, शीला, रोहन, खुशी, संगीता, रिंकू प्रसाद, विकाश कटियार, ऋषि गोयल और ज्योति जैसवाल ने सहयोग किया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं