6 लेन होगा Gorakhpur-Lucknow Expressway : शहर को जोड़ने वाले मार्ग 4 लेन के बनेंगे, पढ़ें सीएम योगी का पूरा प्लान

Gorakhpur News : गोरखपुर से लखनऊ 4 लेन एक्सप्रेस वे (Gorakhpur-Lucknow Expressway) पर गाड़ियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए इसे अब 6 लेन का बनाया जाएगा। इसके अलावा भटहट से बांसस्थान मार्ग का 4 लेन चौड़ीकरण होगा। साथ ही राज्य सरकार बरगदवा-कौवाबाग मार्ग को4 लाने का विस्तार देगी। शहर के खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। रविवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कई घोषणाएं कीं।

फर्राटा भरेंगी गाड़ियां
दरअसल गोरखपुर-लखनऊ के बीच एक्सप्रेसवे पर वाहनों का अत्यधिक दबाव है। बिहार और देवरिया, कुशीनगर समेत दर्जनभर जनपदों से लखनऊ जाने के लिए लोग इसी एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल यह 4 लेन का है। इस वजह से अब इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां पूरी रफ्तार से फर्राटा नहीं बाहर पाती हैं लेकिन 6 लेन के चौड़ीकरण के बाद सफर करने वालों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

1822 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में 1822 करोड़ रुपये की लागत की 04 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने गोड़धोइया नाला एवं रामगढ़ताल का जीर्णोद्धार, नाले के इन्टरसेप्शन डायवर्जन एंव ट्रीटमेन्ट सम्बन्धी परियोजना, गोरखपुर सीवरेज योजना पार्ट-सी, बरगदवां-कौवाबाग 4-लेन मार्ग पर खजान्ची चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण तथा भटहट से बासस्थान मार्ग के 4-लेन मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया।

प्रमाण पत्र वितरित किया
इस अवसर सीएम ने प्रधानमंत्री स्वनिधि के 2, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 5, पीएम कुसम योजना व थ्रेशिंग फ्लोर निर्माण के 1-1, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 02, आयुष्मान भारत योजना के 02 तथा उद्यान विभाग की ड्रिप सिंचाई योजना के 02 लाभार्थियों सहित कुल 15 लाभार्थियो का प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल निगम और सेतु निगम के लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।

बंद कारखाना शुरू हुआ
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है। विकास से ही निवेश होता है और रोजगार भी सृजित होता है। विकास लोगों के जीवन मे परिर्वतन लाता है। गोरखपुर को प्रदेश सरकार ने विकास के मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया है। आज यहां एम्स के साथ-साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध हैं। वर्ष 1990 में बन्द खाद कारखाने की जगह नया खाद कारखाना 105 प्रतिशत की दर से खाद उत्पादन कर रहा है। यह अन्नदाता किसानों के लिए रामबाण का काम कर रहा है। खाद कारखाना परिसर में ही सैनिक स्कूल बन रहा है, जो अगले सत्र में प्रारम्भ हो जाएगा।

यातायात सुगम होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में हर मार्ग 4-लेन है, तो गोरखपुर-लखनऊ मार्ग 6-लेन होने जा रहा है। गोरखपुर-वाराणसी 4-लेन मार्ग से वाराणसी की दूरी ढाई-तीन घण्टे में सिमट गई है। सड़कों की कनेक्टिविटी से ट्रैफिक जाम की समस्या का भी समाधान हो रहा है। गोरखपुर में बेहतर एयर कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है। यहां से दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरु आदि प्रमुख शहरों के लिए 14 फ्लाइट की सेवाएं हैं। सरकार यहां नए एयरपोर्ट के लिए की धनराशि उपलब्ध करा रही है।

शूटिंग हो रही है
उन्होंने कहा कि मानसरोवर, सूर्यकुण्ड, मुक्तेश्वरनाथ, जटाशंकर और मोहद्दीपुर के गुरुद्वारा समेत सभी धर्मस्थल दर्शनीय बन चुके हैं। रामगढ़ताल सबसे सुन्दर स्थल के रूप में विकसित हुआ है, यहां अब फिल्मों की शूटिंग हो रही है। गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय हैं। गोरखपुर शिक्षा व चिकित्सा का हब बन चुका है। गोरखपुर में निवेश आ रहा है। स्थानीय युवाओं को यहीं नौकरी व रोजगार मिल रहा है, तो देश-दुनिया के लोग भी नौकरी और रोजगार के लिए यहां आ रहे हैं।

सहयोग करें नागरिक
सीएम योगी ने गोरखपुर के नागरिकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यहां के नागरिक विकास कार्यों में आगे आकर अपना सहयोग प्रदान करते हैं। जब भी सड़कों के चौड़ीकरण की बात होती है, तो लोग अपने घरों, प्रतिष्ठानों के हिस्से को देने के लिए तैयार हो जाते हैं। असुरन-मेडिकल कॉलेज 4-लेन, एयरफोर्स-सर्किट हाउस 4-लेन, मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया 4-लेन इसका प्रमाण हैं।

2 लाख लोगों को मिलेगी राहत
उन्होंने कहा कि गोड़धोइया नाला परियोजना पर काम शुरू होने के बाद यह नाला न केवल अतिक्रमण मुक्त होगा, बल्कि इससे 17 वॉर्डों की करीब दो लाख की आबादी के लिए सीवरेज व जल-भराव की समस्या का समाधान होगा। इस परियोजना में 19.5 किमी इण्टरसेप्टिंग सीवर लाइन, 38 एमएलडी की एक एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट) 61 एमएलडी एमपीएस (मॉलीक्यूलर प्रॉपर्टी स्पेक्ट्रोमेट्री), 19.5 किमी आरसीसी नाला निर्माण व 22 ब्रिज-कल्वर्ट आदि के कार्य प्रस्तावित हैं।

इन इलाकों को मिलेगा लाभ
इससे बिछिया जंगल तुलसीराम पश्चिमी, शिवपुर शहबाजगंज, जंगल शालीग्राम, बिछिया जंगल तुलसीराम पूर्वी, रेलवे बिछिया कॉलोनी, शाहपुर, भेड़ियागढ़, घोसीपुरवा, सेमरा, बशारतपुर, मानबेला, राप्तीनगर, लोहिया नगर, जंगल नकहा, राम जानकी नगर, शक्तिनगर एवं चक्सा हुसैन से जो सीवेज और नाले बहते हैं, उन्हें प्रस्तावित 38 एमएलडी एसटीपी पर शोधित कर रामगढ़ताल में प्रवाहित किया जाएगा, जिससे जल-भराव व सीवरेज की समस्या का समाधान होने से जेई/एईएस जैसी जलजनित बीमारियों से भी निजात मिलेगी।

44 हजार घरों के लिए योजना तैयार
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर सीवरेज योजना जोन-सी पार्ट-2 के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा कि इसके अन्तर्गत जंगल बेनीमाधव, पुराना गोरखपुर, कल्याणपुर, सिविल लाइंस, रामजानकी नगर, चक्सा हुसैन, जनप्रिय विहार, सूर्यकुंड समेत 21 वॉर्डों के लिए सीवरेज नेटवर्क तैयार किया जाएगा। 188 किमी सीवर लाइन बिछाते हुए लगभग 44 हजार घरों को सीवर कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।

20 मिनट में तय होगी दूरी
सीएम ने कि कहा कि बरगदवा-कौवाबाग जेल बाईपास 4-लेन पर खजान्ची चौराहे पर फ्लाईओवर बन जाने से यहां लगने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसी प्रकार भटहट से बासस्थान मार्ग के 4-लेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण से प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय पहुंचना आसान हो जाएगा। शहर से आयुष विश्वविद्यालय 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

विकास के लिए बजट की कमी नहीं
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने, हो चुके कार्यों के संरक्षण और जो कार्य हो रहे हैं, उसे समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी नागरिकों की भी है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं में मानक व गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इन्हें समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी