Gorakhpur News : सीएम ने सावन में शिव मंदिर का किया लोकार्पण, लोगों से की यह जिम्मेदारी निभाने की अपील

Gorakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को जनपद गोरखपुर में 601.38 लाख रुपये की लागत से मानसरोवर शिव मन्दिर तथा 164.28 लाख रुपये की लागत से रामलीला स्थल के पर्यटन विकास एवं जीर्णाेद्धार कार्यों का लोकार्पण किया। सांसद रवि किशन भी इस मौके पर मौजूद थे।

संरक्षण का कार्य आम जनमानस को स्वयं उठाना चाहिए
उन्होंने कहा कि मन्दिर के विकास के लिए यहां की जनभावनाएं थीं। जनभावनाओं के अनुरूप यहां पर बेहतरीन पर्यटन सुविधाओं का विकास होने के साथ ही सौन्दर्यीकरण के सभी कार्य आज पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनसहयोग और सरकार के स्तर पर विकास के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन उनके संरक्षण का कार्य आम जनमानस को स्वयं उठाना चाहिए।

कानूनी कार्रवाई कराएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात का ध्यान रखना है कि हमें जो चीज मिली हुई है, वह हमारी विरासत का प्रतीक है। इसके सुन्दरीकरण को कोई व्यक्ति नुकसान पहुंचाता है, गंदगी करता है, तो उसे हतोत्साहित करें। यदि वह उद्दण्डता करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने में भी संकोच नहीं करना चाहिए।

अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे
सीएम ने कहा कि मन्दिर के तालाब को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में अमृत सरोवर के रूप में इसकी पहचान दिला सकते हैं। यहां पर अनेक सुविधाएं यहां से जुड़े हुए लोगों को प्राप्त होंगी, लेकिन पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखे कि पूजा के नाम पर हम लोग कोई नया स्ट्रक्चर न खड़ा करें, गंदगी न फैलाएं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में पर्यटन विकास की सुविधाओं को लेकर अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी