दुःखद : गाजीपुर में चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, 6 की मौत, सीएम ने जताया शोक

Ghazipur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के आदेश दिए हैं।

ये है पूरा वाकया

गाजीपुर (Ghazipur) के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के चट्टी पर मंगलवार की सुबह एक बेकाबू ट्रक चाय की दुकान पर बैठे लोगों के लिए मौत बनकर आया। इस हादस में अब तक 6 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है।  दुर्घटना की जानकारी होते ही आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

अब तक हादसे की वजह का पता नहीं चला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस ह्दयविदारक हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, मुहम्मदाबाद इलाके में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक आज सुबह अहिरौली चट्टी के पास सड़क किनारे बने एक झोपड़ी में घुस गया।

ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो की मौत गाजीपुर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। कई अन्य बुरी तरह जख्मी हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। ट्रक के बेकाबू होने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटनास्थल पर यह समझने की कोशिश कर रही है कि आखिर ट्रक रोड से सीधे चाय की झोपड़ी में कैसे घुस गया।

स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। ग्रामीण मृतकों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सूचना पाकर मुहम्मदाबाद पुलिस घटना स्थल पहुंची। स्थानीय लोगों ने एनएच-31 गाजीपुर-भरौली मार्ग को जाम कर ट्रैफिक आवागमन को प्रभावित कर दिया। पुलिस स्थिति को सामान्य करने में जुटी है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी