Deoria News : उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहित करने तथा अधिक से अधिक निवेश एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिये तृतीय ग्राउण्ड बेक्रिंग समारोह (जीबीसी-3) का आयोजन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में 3 जून 2022 को आयोजित किया जा रहा है।
इस समारोह में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एवं देश के बड़े-बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे। 3 करोड़ से अधिक के निवेश वाली परियोजनाओं को लखनऊ में भाग लेना है। 3 करोड़ से अधिक निवेश की 4 इकाइयां फॉरएवर डिस्टलरी प्राईवेट लिमिटेड, एनसीएमएल देवरिया प्राईवेट लिमिटेड, शाही फूड इण्डस्ट्रीज, देवरही साल्वेन्ट एक्टेक्शन प्राईवेट लिमिटेड है।
लाइव होगा
इसी प्रकार 3 करोड़ से कम निवेश वाली परियोजनाएं हैं, उनका जनपद स्तर पर समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद प्रतिनिधि, जनपद के प्रमुख उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह का लाइव टेलिकास्ट किया जायेगा।
9 प्रोजेक्ट हैं
जनपद में 9 परियोजनाए 3 करोड़ से कम निवेश की हैं। ये प्रोजेक्ट आनन्द सागर तिवारी, नवल इन्टरप्राइजेज, योगेन्द्र कुशवाहा, बाला जी एग्रो इण्डस्ट्रीज, अन्पूर्णा उद्योग, राधिका इन्टरप्राइजेज, अमित कुमार पुत्र रमाशंकर, अमरनाथ कुशवाहा, सूर्या गैस एण्ड ट्रेस है। कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन गांधी समागार कक्ष, देवरिया में होगा। यह सुबह 10.00 बजे से प्रारम्भ होगा।