उपलब्धि : गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर अरबपति, टॉप 3 में जगह बनाने वाले पहले एशियाई

New Delhi : भारतीय बिजनेस टाइकून और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, लुइस वुइटन (Louis Vuitton) के प्रमुख फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। कुल 137.4 बिलियन अमरीकी डालर की संपत्ति के साथ 60 वर्षीय अडानी ने लुइस वुइटन के चेयरमैन अर्नाल्ट की संपत्ति को पीछे छोड़ दिया है। अडानी अब रैंकिंग में एलन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे है।

यह पहली बार है जब किसी एशियाई ने सूची के शीर्ष तीन में जगह बनाई है। यहां तक ​​कि रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी और चीन के जैक मा भी अब तक तीसरे पायदान पर नहीं आ सके हैं। नई रैंकिंग के मुताबिक अंबानी कुल 91.9 अरब डॉलर मूल्य के साथ 11वें नंबर पर हैं। एलन मस्क और जेफ बेजोस की कुल संपत्ति वर्तमान में क्रमशः 251 बिलियन अमरीकी डालर और 153 बिलियन अमरीकी डालर है।

हर सेक्टर में हिस्सेदारी है

अडानी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने कोल-टू-पोर्ट्स समूह का विस्तार करते हुए डेटा सेंटर से लेकर सीमेंट, मीडिया और एल्युमिना तक हर चीज में निवेश किया है। समूह अब भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बंदरगाह और हवाई अड्डे के संचालन, शहर-गैस वितरण और कोयला खनन में भी बड़ी हिस्सेदारी रखता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में इसकी कारमाइकल खदान की पर्यावरणविदों ने आलोचना की।

लगातार आगे बढ़ते रहे

अडानी ने अकेले 2022 में फॉर्चून ग्रूप में 60.9 बिलियन डॉलर का निवेश किया है, जो किसी और की तुलना में पांच गुना अधिक है। उन्होंने पहली बार फरवरी में अंबानी को सबसे अमीर एशियाई के रूप में पछाड़ दिया। अप्रैल में वह देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन बने और पिछले महीने दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान