प्रधान न्यायाधीश बद्री विशाल पाण्डेय ने इन वादों के निस्तारण पर दिया जोर : लोक अदालत में सुलझाए जाएंगे ज्यादा मामले

Deoria News : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देवरिया बद्री विशाल पाण्डेय के अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में पारिवारिक वादों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण के लिए प्री-ट्रायल बैठक आहूत किया गया।

प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देवरिया बद्री विशाल पाण्डेय ने राष्ट्रीय लोक अदालत 09 दिसंबर 2023 के सफलता हेतु प्री-ट्रायल बैठक में परिवार न्यायालयों में अधिक से अधिक संख्या में पारिवारिक वादों को चिन्ह्रित कर निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। उनके द्वारा पारिवारिक वादों से संबंधित वादों पर चर्चा कर उसके निस्तारण हेतु बल दिया गया है, जिससे पत्रावलियों को संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कर लाभ उठाया जा सके।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों का निस्तारण पक्षकारों के साथ आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा।

इस बैठक में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत संजय कुमार सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय विकास कुमार उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं