देवरिया-कसया सहकारी बैंक अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए ये पूर्व विधायक : भाजपाइयों ने मनाया जश्न

Deoria News : देवरिया-कसया सहकारी बैंक लिमिटेड देवरिया के अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को सकुशल सम्पन्न हुआ। चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक,व्यापारी नेता रविन्द्र प्रताप मल्ल निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुये। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित था, जिसमें अध्यक्ष पद पर एकमात्र नामांकन भाजपा के उम्मीदवार के रूप में रविन्द्र प्रताप मल्ल तथा उपाध्यक्ष पद पर राधवेंद्र सिंह उमंग ने किया।

नामांकन पत्र जांच के लिये निर्धारित समय 1.30 बजे तक जांच के बाद 2.00 बजे निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने अध्यक्ष पद पर रविन्द्र प्रताप मल्ल और उपाध्यक्ष पर राधवेंद्र सिंह उमंग को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।

मल्ल के निर्विरोध निर्वाचित होने की जानकारी पर भाजपाई खुशी से झूम उठे। राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, एमएलसी डॉ रतन पाल सिंह, एमएलसी देवेन्द्र सिंह, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष कुशीनगर प्रेमचन्द मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे, विशम्भर मिश्रा, विजय बहादुर दूबे, शिवकुमार राजभर, जितेंद्र राव, अम्बिकेश पाण्डेय, भूपेंद्र सिंह, कृष्णानाथ राय, अंगद तिवारी, दिनेश पाण्डेय, कामेश्वर तिवारी, अनूप कुमार राय, श्रीनिवास मणि, अंकुर राय, राधेश्याम शुक्ला, बृजेश गुप्ता, रत्नेश्वर गर्ग, भुनेश्वर मिश्रा, शैलेंद्र सिंह आजाद, अखिलेश जायसवाल, राजू मणि समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने पूर्व विधायक को माला पहना स्वागत किया।

एमएलसी के रणनीति ने विपक्ष को किया चित्त
कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव की तिथि घोषित होते ही भाजपा ने देवरिया-कसया कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के लिये छात्र राजनीति के माहिर खिलाड़ी रहे एमएलसी रतनपाल सिंह को चुनाव प्रभारी घोषित कर दिया। प्रभारी बनने के बाद ही इस चुनाव को जीतने की रणनीति का खाका एमएलसी ने तैयार करना शुरू कर दिया।

एमएलसी की बनायी रणनीति में विपक्ष इस तरह फंसा की एक संचालक भी नहीं बना सका। वहीं सभी संचालकों को एमएलसी ने अपनी रणनीति से निर्विरोध करा दिया, जिसका परिणाम हुआ कि आज हुये अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गये।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान