Power Problem : रोस्टर के मुताबिक हर जिले को मिलेगी निर्बाध बिजली, सीएम ने की समीक्षा, जानें क्या कहा

CM Yogi Adityanath

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में रोस्टर के अनुरूप निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश को हर सम्भव मदद मिल रही है। खदानों से पावर प्लाण्ट तक कोयले की ढुलाई के लिए रेल के साथ-साथ सड़क मार्ग का भी प्रयोग किया जाए।

मुख्यमंत्री सोमवार को लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में ऊर्जा क्षेत्र में सुधार की व्यापक आवश्यकता है। प्रदेश में भविष्य की ऊर्जा जरूरतों के दृष्टिगत कार्ययोजना तैयार की जाए। विभागीय मंत्री द्वारा विभागीय कार्य प्रणाली की गहन समीक्षा करते हुए प्रत्येक स्तर पर व्यापक बदलाव किए जाएं।

परेशानी होती है

सीएम ने कहा कि बिजली बिल के समयबद्ध भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए जरूरी है कि सभी को समय से बिल और सही बिल दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। ओवर बिलिंग, फाल्स बिलिंग अथवा विलम्ब से बिल दिये जाने से उपभोक्ता को परेशानी होती है। इस व्यवस्था में सुधार के लिए बिलिंग और कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए ऊर्जा विभाग ठोस कार्ययोजना बनाए। इस के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्रयास किए जाएं।

ओटीएस लाई जाए

उन्होंने कहा कि बिजली बिल बकाये के भुगतान के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लायी जाए। योजना ऐसी हो, जिसमें लोगों को बकाए पर ब्याज पर छूट मिलने के साथ ही, किश्त में भुगतान की भी सुविधा दी जाए। इस सम्बन्ध में यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी